रिश्वतखोरों के खिलाफ ACB का एक्शन, पटवारी और दो अधिकारी गिरफ्तार
रायपुर | भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में छत्तीसगढ़ सरकार के एक संयुक्त निदेशक और दो अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया है| एसीबी ने बताया कि तीनों अधिकारियों को रायपुर और कोरबा की एसीबी टीमों ने पकड़ा| संयुक्त निदेशक पर आरोप है कि उन्होंने 1 लाख की राशि रिश्वत में ली
मछली पालन विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात देव कुमार सिंह ने जांजगीर-चांपा जिले में सहायक निदेशक, मत्स्य पालन विभाग के कार्यालय में पदस्थ एक उप अभियंता से लंबित विभागीय कार्य निपटाने के लिए दो लाख रुपये की मांग की थी| एसीबी ने बताया कि सिंह को नवा रायपुर के इंद्रावती भवन स्थित अपने कार्यालय में एक लाख रुपये लेते हुए पकड़ा गया|
कोरबा जिले के राजस्व निरीक्षक अश्विनी राठौड़ और पटवारी धीरेंद्र लता ने जमीन सीमांकन कार्य करने के लिए एक व्यक्ति से 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी| राठौड़ ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लता को सौंपने को कहा था| दोनों ने रिश्वत की मांग को घटाकर 13,000 रुपये करने पर सहमति जताई| उन्हें शिकायतकर्ता से 5,000 रुपये पहले ही मिल चुके थे| बुधवार को उन्हें बाकी रकम लेते हुए पकड़ा गया| एसीबी ने बताया कि तीनों अधिकारियों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत गिरफ्तार किया गया है|