बहुत बड़ा वकील मगर भाई छोटा,फैजल रिजवी

फैजल आज राज्य के वकीलों में जाना पहचाना नाम है।बेहद विनम्र और शालीन फैजल ने बहुत कम समय में बड़े बड़े दिग्गजों वकीलों के बीच अपनी जगह बनाई।फैजल को ने पिता स्व अफ़ज़ाल अहमद रिज़वी के नाम को कम नहीं होने दिया।पिता का आशीर्वाद उन्हें मिला और पिता के जाने के बाद रिज़वी चेंबर की प्रतिष्ठा को चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।फैजल के पिता को मै मामा कहता था,और खबरों के मामलों में भी उनका मार्गदर्शन,उनका आशीर्वाद मेरी ताकत बना।फैजल की अम्मी यानी मेरी मामी ममता की साक्षात मूरत।उनका आशीर्वाद भी फैजल के साथ साथ मुझे भी बहुत मिला।
रिज़वी परिवार ने मुझे बेटे की तरह प्यार दिया और इस नाते फैजल ने भी मुझे इस नाते बड़ा भाई माना।
आज कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौर में भी फैजल ने अपने सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं किया और पिता स्व अफजाल अहमद रिज़वी के नक्शे कदमों पर चलते हुए रिज़वी परिवार का नाम रौशन ही किया है।
आज फैजल का जन्म दिन है, उत्तरोत्तर प्रगति की मंगलकामनाओ समेत ढेर सारी बधाई फैजल।आप भी बधाई दे सकते है।