HomeNATIONALCHHATTISGARHVideo: पंडरिया पहुंचा 9 हाथियों का दल, 2 मकानों को किया क्षतिग्रस्त,...

Video: पंडरिया पहुंचा 9 हाथियों का दल, 2 मकानों को किया क्षतिग्रस्त, वन विभाग अलर्ट

दीपक ठाकुर कवर्धा। कबीरधाम जिले के पंडरिया वन परिक्षेत्र में 9 हाथियों का दल पहुंच चुका है। हाथियों का झुंड परिक्षेत्र के तेलियापानी, तिगद्दा, लेडरा, अजवेनबाह, मराडाबरा ग्राम के आसपास विचरण कर रही है वही वन विभाग के द्वारा आसपास के ग्रामों में मुनादी करा दी गई है। लोगो को जंगल की ओर न जाने हेतु चेतावनी दी जा रही है। साथ ही हाथियों के विचरण की निगरानी के लिए स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। वन विभाग मुस्तेद है। बता दें की हाथियों ने तेलिया पानी के 2 मकानों को क्षतिग्रस्त कर घर मे रखे अनाज व वनोपज का नुकसान कर दिया जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है फिरहाल की हाथियों के विचरण की निगरानी के लिए स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। जिससे जानमाल की हानि या किसी प्रकार का नुकसान से बचाई जा सके।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments