जन प्रतिनिधि हो तो ऐसा जो खुद भी जन जन का ख्याल रखे,सिर्फ सरकार पर ही निर्भर न रहे

पूर्व मंत्री व विधायक राजेश मूणत लगा रहे है छठवां मेगा हेल्थ चेक अप कैंप,इकलौते जनप्रतिनिधि जो खुद के खर्च पर इतना बड़ा और भव्य आयोजन करते है।
मुंबई हैदराबाद दिल्ली समेत देश के अन्य महानगरों से 45 विशेषज्ञ डॉक्टर आयेंगे मेगा हेल्थ कैंप में
18000 से ज्यादा मरीज अब तक करा चुके पंजीयन
पिछले हैल्थ कैंप से दुगना बड़ा होगा मेगा हेल्थ कैंप
हृदय रोग,किडनी लीवर,श्वास रोग से लेकर महिला व बाल रोग विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलेगा इस कैंप में।
और राजेश मूणत ऐसे ही जन प्रतिनिधि हैं,जो आम जनता के लिए मेगा हेल्थ कैंप लगा रहे है।ऐसा मेगा हेल्थ कैंप छत्तीसगढ़ में और कोई नहीं लगाता,और उनका ये आयोजन न केवल प्रशंसनीय है वंदनीय है बल्कि अनुकरणीय है।
राजेश मूणत जब मंत्री थे तब भी वे ऐसे ही भव्य मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन करते थे और आज जब वे मंत्री न होकर सिर्फ विधायक है तब भी वे उतना ही विशाल स्वास्थ्य शिविर लगा रहे है,ये उनके समर्पण की मिसाल है।
18 से 22 दिसंबर तक पांच दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप में कोई भी जाकर उसका फायदा ले सकता है।पार्टी और क्षेत्र से ऊपर उठकर ये विशुद्ध रूप से आम आदमी के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों को बुलाकर आम आदमी को विशेष जांच कराने का मौका देना,राजेश मूणत की महत्वपूर्ण उपलब्धि भी है और मानव सेवा का एक महत्वपूर्ण कदम भी।
राजेश मूणत यानी अक्खड़ और खरी खरी कहने वाला स्पष्टवादी जनप्रतिनिधि।अच्छा लगे तो ठीक बुरा लगे तो ठीक,न सिद्धांतों से समझौता और न ही किसी को खुद करने के लिए चिकनी चुपड़ी बातें।जमे तो ठीक नहीं तो राम राम। काम नियमानुसार ही होगा,इसी मूल मंत्र पर चलने के कारण बहुत से लोगों को मूणत पहले पहल नहीं जमते लेकिन उनकी बातों का सच पता चलने पर उनका सम्मान और बढ़ जाता है।
बहुत बहुत बधाई Rajesh Munat को।