वैभव चौधरी धमतरी। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की पावन जन्मभूमि विधायक आदर्श गौरव ग्राम कंडेल में विधायक रंजना साहू के कर कमलों से लाखों के निर्माण कार्य जिसमें बाजार चौक में क्रांकिटीकरण निर्माण कार्य, श्रीराम चौक से गौठान तक सीसी रोड निर्माण कार्य, गौठान से लेकर ठोस अपशिष्ट भवन तक नाली निर्माण कार्य, गांधी चौक में रंगमंच निर्माण कार्य एवं श्रीवास्तव चौक में रंगमंच निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ। समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में विधायक रंजना साहू ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ विधि-विधान पूर्वक प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की पूजा अर्चना कर भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत एवं समस्त ग्रामवासियों ने विधायक रंजना डीपेंद्र साहू का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किए। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक साहू ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव को सादर वंदन कर पावन भूमि कंडेल को प्रणाम करते हुए कहा कि निरंतर क्षेत्र के विकास कार्य संपन्न हो रहे हैं, जिसमें सबसे बड़ी भूमिका हमारी समस्त सामाजिक शक्ति में विद्यमान एकता की भावना है, क्योंकि विकास की सबसे बड़ी पहलू एक साथ मिलकर गढ़ी जाती है, सभी निर्माण कार्यों के लिए ग्रामवासियों को विधायक ने बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा कि धमतरी विधानसभा में सदैव ही विधायक द्वारा अनेकों कार्य स्वीकृति कराते हुए क्षेत्र में विकास कार्य की गंगा बहा रही है, विषम परिस्थिति से लड़कर हिम्मत से आगे बढ़कर क्षेत्र का नाम रोशन विधायक कर रही है, साथ ही निरंतर जनता से चर्चा करते हुए जन सुविधाओं एवं समस्याओं को जानकर उसे तत्परता से दूर कर रही है।विधायक अपनी सक्रियता से ही हमारे धमतरी क्षेत्र की नई पहचान बन चुकी है, जनपद उपाध्यक्ष ने क्षेत्र के विकास कार्यों का विस्तृत वर्णन भी किए। जनपद सदस्य रामाधार साहू एवं भाजयुमो प्रदेश सदस्य कीर्तन मीनपाल ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा पटल में रखकर विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति विधायक द्वारा दिलाई जा रही है एवं क्षेत्र के विकास कार्यों की मांगों को निरंतर पूर्ण कर रही है। भूमिपूजन कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार सरपंच दामिनी निर्मलकर ने किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से यतीश श्रीवास्तव, कोमल साहू, रामकुमार, रितेश साहू, मिलन मच्छेंद्र, मोहित राम साहू, नकुल ढीमर, गिरिधर, रामकुमार साहू, केशव साहू, बीजि सेन, लक्ष्मण साहू, शंभु मच्छेंद्र, विक्रम सिन्हा, शिव राम साहू, प्रद्युमन नागरची, खेदू राम साहू, तोरण साहू, इंदल साहू, कृष्ण कुमार साहू, यति राम साहू, भुनेश्वरी सिन्हा, हेमलता, ग्राम पंचायत के सदस्य गण एवं ग्रामीण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत के उप सरपंच कोमल साहू ने किया।
समस्त ग्रामीणों में एकता की भावना से विकास की नई दिशा गढ़ी जा सकती है : रंजना साहू
RELATED ARTICLES