जवाहर चौक स्थित सुपर मार्केट में देर रात लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
देवास | जिले के जवाहर चौक स्थित सुपर मार्केट में देर रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच भीषण आग लग गई। इस हादसे में कपड़े की लगभग 8-10 दुकानें आग की चपेट में आ गईं, जिनमें से 2-3 दुकानों में भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, आग के कारण लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया।
आग की सूचना मिलते ही नगर निगम और बैंक नोट प्रेस (बीएनपी) की फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। करीब 10 से 12 फायर टेंडर की मदद से आग पर नियंत्रण पाने में सफल हुए। राहत कार्य में कड़ी मशक्कत के बाद आग को फैलने से रोका गया।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और घटना की जांच जारी है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और स्थिति पर नजर बनाए रखी। स्थानीय नागरिकों में इस घटना के बाद चिंता का माहौल है, वहीं प्रशासन ने व्यापारियों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।