“बिहार में नेपाली गांजे की बड़ी खेप बरामद, पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार”

 मोतिहारी:  बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस ने एनएच 27 के किनारे खड़े एक नेपाली टैंकर से 834 किलोग्राम नेपाली गांजा बरामद किया है। गांजे की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने टैंकर चालक मजीत तमाग और उपचालक निमा सिंह को गिरफ्तार किया है। यह टैंकर नेपाल से बेगूसराय जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की और आगे की कार्रवाई के लिए जांच शुरू कर दी है।