डेढ़ दर्जन सशस्त्र हथियारबंद डकैतों ने किराना कारोबारी के घर बोला धावा
कोरबा। जिले के ग्रामीण क्षेत्र सोनगुड़ा के तराईडांड़ गांव में देर रात हुई डकैती ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। मंगलवार देर रात डेढ़ दर्जन सशस्त्र हथियारबंद डकैत एक किराना कारोबारी के घर धावा बोलकर परिवार के 11 सदस्यों को बंधक बनाकर लूटपाट की। इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर आला अधिकारी भी दंग रह गए। तराईडांड़ निवासी शत्रुघ्न दास महंत, जो किसान होने के साथ साथ किराना दुकान भी चलाते हैं, अपने परिवार के साथ रोज की तरह रात में सो गए थे। देर रात दरवाजा खटखटाने की आवाज पर जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, हथियारबंद डकैतों ने उनकी कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया और घर में घुस आए।
