रेलवे स्टेशन के बाहर 3 माह से खड़ी कार में लगी आग,मालिक की तलाश में जीआरपी

रायपुर। रेलवे स्टेशन परिसर में एक स्कॉर्पियो कार में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है, जिसमें गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। हैरान करने वाली बात यह रही कि आग लगने की सूचना मिलने के बावजूद फायर विभाग की कोई भी दमकल गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। जिस स्कॉर्पियो में आग लगी वह दिसंबर से ही रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी थी। 3 महीने से गाड़ी का मालिक उसे लेने नहीं आया था। नंबर के आधार पर जीआरपी गाड़ी मालिक का पता लगा रही है। घटना उस समय हुई जब स्कॉर्पियो गाड़ी गर्मी के मौसम में स्टेशन परिसर में धूप में खड़ी थी। शुरुआती जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि अत्यधिक गर्मी के कारण गाड़ी में आग लगी होगी। आग लगने के बाद गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई, लेकिन फायर विभाग का कोई भी कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
————–