HomeNATIONALCHHATTISGARHग्राम हाटकचोरा के माता मेला मंडई में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद...

ग्राम हाटकचोरा के माता मेला मंडई में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन, मावली माता की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

सतीश साहू

जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने ग्राम हाटकचोरा भतरापारा के माता मेला एवं मंडई में शामिल हुए एवं मावली माता की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना किये।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर की आस्था के केंद्र माता गुड़ियों के जीर्णोद्धार एवं संरक्षण के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं इस हेतु मांग अनूरूप बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के मद एवं जिला खनिज न्यास निधि से राशि स्वीकृत की जा रही है आज माता के आशिर्वाद से बस्तर में वामपंथ हिंसा पर काबू पाकर पुनः विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है हमारी सरकार बनने के बाद से आदिम संस्कृति एवं मान्यताओं को संरक्षित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है माता के आशिर्वाद से आज बस्तर कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी से निजात पाने में सफल हो गया है पिछले दो वर्षों से कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मेला मंडई का आयोजन वृहद स्तर पर नहीं हो पाया था पर इस वर्ष यह आयोजन वृहद स्तर पर हो रहा है मावली माता से कामना है की कोरोना यदि अगले वर्ष तक खत्म हो जाएगा तो इस मेले मंडई को और वृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ पार्षद पंचराज सिंह, सुशीला बघेल,सरपंच संघ के संभागीय अध्यक्ष लैखन बघेल,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, जलनधर नाग, घनश्याम महापात्र, धनी बघेल, उमेश बघेल,बोटी कश्यप,मुन्ना कश्यप, सुखदेव कश्यप, जालंधर बघेल, उमेश पुजारी, कोमेश्वर बघेल, सहदेव सिरहा, शंकर नाग, उमेश सेठिया, पद्मावती पुजारिन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments