वेस्ट जोन सॉफ्ट टेनिस टूर्नामेंट का महिलाओं की त्रिवेणी ने किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री Narendra Modi के ड्रीम प्रोजेक्ट खेलो इंडिया के तहत अस्मिता महिलाओं के वेस्ट जोन सॉफ्ट टेनिस टूर्नामेंट का महिलाओं की त्रिवेणी महापौर मीनल चौबे बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ वर्णिका शर्मा और ind 24 न्यूज की स्टेट हेड निधि प्रसाद के हाथों शुभारंभ हुआ।छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र गोवा तेलंगाना दमन दियु 8 राज्यों की तीनों वर्ग सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्ग खिला खिलाड़ियों के इस महाकुंभ में खिलाड़ियों को Meenal Choubey Varnika Sharma और Nidhi Prasad ने आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी और उनका हौसला बढ़ाया।महिलाओं के महाकुंभ को राज्य की सशक्त महिला त्रिवेणी की उपस्थिति ने शानदार और यादगार बना दिया।कार्यक्रम में वीआईपी क्लब के चेयरमैन Rakesh Pandey विशेष रूप से उपस्थित रहे।उन्होंने टूर्नामेंट के लिए 4 दिनों तक टेनिस कोर्ट निःशुल्क उपलब्ध कराया है।भाजपा के पूर्व प्रवक्ता Rajiv Chakravarty की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया।मेजबान छत्तीसगढ़ एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस संघ के अध्यक्ष Anil Pusadkar के साथ महासचिव प्रमोद ठाकुर,रविशंकर धनगर दिलीप विश्वकर्मा संजय शुक्ला हेनरी सैंटियागो समेत पूरी टीम उपस्थित रही।