भाजपा विधायक को साइबर फ्रॉड धमका रहे, यह कृत्य सरकार और प्रशासन के मुंह पर करारा तमाचा – कांग्रेस
रायपुर। भाजपा के पूर्व सांसद और रायपुर दक्षिण के वर्तमान विधायक सुनील सोनी को एक साइबर फ्रॉड द्वारा धमकी देने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि आम जनता साइबर फ्रॉड से पहले ही ठगी जा रही थी अब तो सत्ताधारी दल के विधायक भी पीड़ितों में शामिल हो गए। गुंडे बदमाशों का हौसला बुलंद है, इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है, प्रशासन और सरकार पूरी तरह से असहाय हो चुकी है, जरा भी नैतिकता बाकी है तो प्रदेश के अक्षम गृहमंत्री विजय शर्मा को तत्काल अपने पद से स्टीफा दे देना चाहिए या उसे बर्खास्त करे साय सरकार।
वर्मा ने कहा है कि विगत दिनों गंज थाने में जांच एजेंसियों के फर्जी अधिकारी का मामला सर्वविदित है, जो थाने में बैठकर डंके की चोट पर रैकेड संचालित करता था, अब भाजपा के विधायक को फोन पर धमकी देने का मामला सामने है। अपराधी कॉल कर खुद को आईबी अफसर बता रहे, ये भाजपा की सरकार और प्रशासन की अक्षमता का ही प्रमाण है। इंटेलिजेंस फेल हो चुका है। भाजपा सरकार में अपराधियों का अमृतकाल चल रहा है, कही पर कोई भी ऐरा ग़ैरा अपराधी अपने आपको पीएमओ का अधिकारी बताकर प्रोटोकॉल और सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा ले रहा है तो कहीं पर भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को ही सायबर अपराधी खुलेआम धमका रहे हैं। भाजपा की सरकार में साइबर फ्रॉड की घटनाएं बेतहाशा बढ़ रही है। लोग अपने जीवनभर की कमाई खो रहे हैं, प्रशासन की कार्यवाही और रिकवरी करने की इच्छाशक्ति कहीं दिख नहीं रही है, जंगल राज चल रहा है, ज़िम्मेदार मुंह छुपाएं बैठे हैं, आम आदमी लूटपीट रहा है, यह सरकार भ्रष्टाचार और काली कमाई में हिस्सेदारी वसूली में मस्त है। अपने ही दल के निर्वाचित विधायकों को भी यह सरकार सुरक्षा दे पाने में नाकाम हो चुकी है।
