राज्य में जल जीवन मिशन की धीमी गति

रायपुर। जल जीवन मिशन के तहत छत्तीसगढ़ में हर घर नल से जल पहुंचाने की पाइप जल आपूर्ति योजना में प्रगति अपेक्षित गति से नहीं हो रही है। प्रदेश में कुल 29,160 योजनाएं संचालित हैं, लेकिन अब तक केवल 4,245 गांवों में ही पानी घर-घर पहुंच पाया है। विभाग के अनुसार 5,058 योजनाएं पंचायतों को हैंड ओवर की जा चुकी हैं, जबकि 7,772 योजनाओं को भौतिक रूप से पूरा करने का दावा किया गया है। अधिकारियों ने फील्ड में तेजी लाने और कामकाज की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि सत्यापन और हैंड ओवर की प्रक्रिया पूरी हो और अधिक गांवों तक नल जल पहुंच सके।