सुकमा में तीन नक्सली ढेर
सुकमा | सुकमा जिले में आज सुबह तुमालपाड़ के घने जंगलों में नक्सलियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया । मारे गए नक्सलियों में 5 लाख का इनामी और स्नाइपर स्पेशलिस्ट माड़वी देवा भी शामिल है। जवानों ने मौके से 303 राइफल, विस्फोटक सामग्री और अन्य नक्सली सामान बरामद किया है। सुकमा के तुमालपाड़ जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जिला पुलिस बल, डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया।मुठभेड़ 45 मिनट तक चली।
तीनों मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है। तीनों संगठन के महत्वपूर्ण सदस्य हैं।
माड़वी देवा पर 5 लाख का इनामी था। स्नाइपर स्पेशलिस्ट और हथियार प्रशिक्षण देने वाला था। कई बड़ी घटनाओं में शामिल था।
पोड़ियम गंगी सीएनएम कमांडर थी। यह महिला नक्सली संगठन की सक्रिय सदस्य थी और सोड़ी गंगी एरिया कमेटी की सदस्य थी। बड़े हमलों की प्लानिंग में शामिल थी । घटना स्थल से 303 राइफल, देसी हथियार, बड़ी मात्रा में विस्फोटक, आईईडी बनाने की सामग्री, नक्सली साहित्य और मेडिकल सामान मिला है। मुठभेड़ के बाद आसपास के जंगल में सुरक्षा बलों द्वारा कंबिंग ऑपरेशन जारी है।
