एसीसी बैचिंग प्लांट में आईटी का छापा

कोरबा। वेदांता समूह की एसीसी बैचिंग प्लांट में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापामारा है। बिलासपुर और कोरबा आईटी विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई का संबंध जीएसटी चोरी और करोड़ों की संदिग्ध लेन-देन की जांच से बताया जा रहा है। रेत सप्लाई से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं के चलते यह कार्रवाई की गई है। अचानक छापेमारी से प्लांट परिसर और स्थानीय सप्लायरों में अफरा-तफरी का माहौल है। विभाग की टीम दस्तावेज़ों और लेन-देन से संबंधित फाइलें अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।