भूपेश बघेल का एनडीए और चुनाव पर हमला
रायपुर। बिहार चुनाव में एनडीए की जीत के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एनडीए और चुनाव प्रक्रिया पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि जो रिजल्ट सामने आ रहे हैं, वे ग्राउंड रिपोर्ट से मेल नहीं खाते और इसका श्रेय मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को जाता है। बघेल ने अमित शाह की सभाओं में खाली कुर्सियों का हवाला देते हुए कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में जो स्ट्राइक हुआ, वही बिहार में भी दिख रहा है। उन्होंने SIR फॉर्म और गरीब मतदाताओं के फोटो खिंचवाने जैसे खर्चों पर भी सवाल उठाए और कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इस मामले में विरोध करेगी। इसके अलावा, उन्होंने ED द्वारा अपनी संपत्ति जब्त किए जाने पर सवाल उठाया और कहा कि एजेंसी स्वतंत्र नहीं है। मंत्री रामविचार नेताम के बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया और नकली होलोग्राम से शराब बिक्री का आरोप लगाया। बघेल का कहना है कि यह स्थिति दिखाती है कि विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है और लोकतंत्र की स्वायत्तता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
