श्रम मंत्री के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार हुई
कोरबा। कोरबा में श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन का काफिला सोमवार को नेशनल हाईवे-130 पर धुईचुआ गांव के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में काफिले की एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे उसमें सवार एएसआई, प्रधान आरक्षक और चालक घायल हो गए। राहत की बात यह रही कि मंत्री लखनलाल देवांगन इस हादसे में बाल-बाल बच गए।
