राजधानी के कलिंगनगर में भंडारा शुरू

रायपुर। राजधानी के कलिंगनगर में आज माता की विदाई के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया है। उक्त आयोजन अमित जैनी, विजय लालवानी, चन्द्रकुमार खेमचेमचंदानी, राजू खेमचंदानी, नरेश नागदेव, देवेंद्र खटवानी द्वारा कराया गया।
भंडारा आयोजन समिति ने कहा कि भंडारे से केवल भूख नहीं मिटती है बल्कि लोगों को सामाजिक प्रेरणा मिलती है। ऐसे आयोजन समाज में जरूरतमंदों के प्रति सहानुभूति पैदा करते हैं और दूसरों को भी सेवा करने के लिए प्रेरित करते हैं।