जन्मदिन पर बृजमोहन के बंगले पहुंचकर सदाशिव ने लिया आशीर्वाद , जताया आभार
रायपुर। भाजपा सदर बाजार मंडल पूर्व महामंत्री एवं उत्कल समाज नेता सदाशिव सोनी को उनके जन्मदिन पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बधाई दी। जन्मदिन पर बृजमोहन अग्रवाल के बंगले पहुंचकर पर संसद बृजमोहन अग्रवाल से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री सोनी को हिंदू राज परिवार, श्री साई समिति नेहरू नगर, नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति,छत्तीसगढ़ युवा विंग, नुआखाई आयोजन समिति समेत वार्डवासियो ने बधाईया दी। इस अवसर पर सदाशिव सोनी ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल का आभार जताया। साथ ही कहा कि बृजमोहन जी हमारे नेता नहीं बल्कि परिजन है, वे हमेशा हमारे मार्गदर्शक के रूप में मार्गदर्शन करते है। मैं उनका आजीवन आभारी रहूंगा।