निष्ठा धैर्य और कर्त्तव्यपरायणता की त्रिवेणी है कर्मयोगी ओमकार बैस …..

निष्ठा धैर्य और कर्त्तव्यपरायणता की त्रिवेणी है कर्मयोगी Onkar Bais, आज जन्म दिन पर उत्तरोत्तर प्रगति की मंगलकामनाओं के साथ ढेर सारी बधाई।
जब से देखा है,जब से परिचय हुआ है एक बेहद सरल, सादगी के पर्याय विनम्र ओंकार बैस को सतत पार्टी Bjp Chhattisgarh के लिए कार्य करते ही देखा।कायदे से देखा जाए तो उन्हें एक आदर्श कार्यकर्ता मान कर नए कार्यकर्ताओं को उनका अनुसरण करना चाहिए।
भाजपा और RSS: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए समर्पित बैस परिवार के ओंकार को कायदे से वो सब नहीं मिला जिसके वो वास्तव में हकदार थे।उनका पूरा परिवार ही भाजपा में सक्रिय रहा और उनके परिजन हमेशा महत्वपूर्ण पदों पर रहे है इसलिए हो सकता है कई बार उन्हें उनका हक नहीं मिल पाया हो।लेकिन ओंकार एक ऐसा व्यक्तित्व जो सिर्फ काम करना जानता है,उसने न कभी कोई शिकायत की,और न ही कभी कोई मांग ही की। उनके बाद आए लोग उनसे बहुत आगे बढ़ गए,मगर ओंकार की पार्टी के प्रति न निष्ठा कम हुई और न ही सक्रियता।ओंकार को न कभी रमेश बैस के केंद्रीय मंत्री बनने पर घमंड आया और न ही राज्यपाल बनने पर उनके स्वभाव में कोई परिवर्तन आया।वही सादगी की मूरत,और विनम्रता का श्रेष्ठ उदाहरण बने ओंकार बैस को आज भी हर किसी से भैया कहकर आदरपूर्वक बात करते देखा जा सकता है।
उम्मीद है उनकी निष्ठा की बहुत ज्यादा समय तक अनदेखी नहीं की जा सकेगी और उन्हें पार्टी की सेवा के, उनके कद के अनुरूप पद जरूर मिलेगा।
उत्तरोत्तर प्रगति की मंगलकामनाओं समेत जन्म दिन की ढेर सारी बधाई।आप भी बधाई दीजिए शहर के ईमानदार सामाजिक राजनैतिक कार्यकर्ता ओंकार बैस को।