संसद में सीएम विष्णुदेव साय की पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
रायपुर/दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संसद पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की। मुख्यमंत्री साय ने बताया कि नई दिल्ली में अमित शाह के निवास पर हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने, बस्तर क्षेत्र के विकास को तेज गति देने और पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने को लेकर व्यापक चर्चा की गई।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री साय ने गृह मंत्री अमित शाह को यह जानकारी दी कि राज्य में नक्सलवाद अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और सरकार इसे पूरी तरह समाप्त करने के लिए निर्णायक कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से नक्सली संगठनों की पकड़ अब काफी हद तक कमजोर हो चुकी है। सुरक्षा बलों की प्रभावी कार्रवाई, विकास कार्यों की तेज गति और स्थानीय जनता की भागीदारी के कारण नक्सली प्रभाव तेजी से सिमट रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस बैठक में बस्तर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और संचार सुविधाओं के विस्तार पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार आदिवासी समुदायों को सशक्त करने के लिए विशेष योजनाएं लागू कर रही है, ताकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी शांति कायम की जा सके। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि किस तरह छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट किया जाए, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ें।
मुख्यमंत्री साय ने विश्वास जताया कि केंद्र और राज्य सरकार के सामूहिक प्रयासों से छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद का पूरी तरह से खात्मा जल्द ही संभव होगा और राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।
