रायपुर में होली का रंग: ‘दबंग’ गाने पर थिरके SSP और कलेक्टर, पुलिस कर्मियों संग मनाया जश्न

रायपुर:  रायपुर में होली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से समर्पित पुलिस बल ने अब अपने उत्सव का आनंद लेना शुरू कर दिया है। राजधानी में शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से होली संपन्न होने के बाद आज पुलिस परिवार ने रंगों का त्योहार धूमधाम से मनाया। इस दौरान जिले के आला अधिकारी भी पुलिसकर्मियों के साथ इस खुशी में शरीक हुए। रायपुर के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, आईजी, एसएसपी और कमिश्नर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी पुलिस कर्मियों के बीच पहुंचे और उनके साथ जमकर रंग खेला। माहौल तब और भी खुशनुमा हो गया जब अधिकारी ‘मुन्नी बदनाम हुई…’ जैसे लोकप्रिय गीतों पर झूमते नजर आए। पुलिसकर्मियों ने ढोल-नगाड़े बजाए और पूरे उमंग और जोश के साथ होली का आनंद लिया।

गौरतलब है कि जब पूरे शहर में लोग अपने घरों में होली के रंगों में सराबोर थे, तब पुलिसकर्मी सड़कों पर मुस्तैद रहकर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे। बीते 72 घंटों से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिन-रात ड्यूटी करने वाले इन कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी को प्राथमिकता दी, जिससे राजधानी रायपुर में होली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा, “हमारे पुलिसकर्मियों ने बीते तीन दिनों तक लगातार कड़ी ड्यूटी की और सुनिश्चित किया कि रायपुर में होली का पर्व बिना किसी अव्यवस्था के संपन्न हो। शहरवासियों की जागरूकता और आपसी भाईचारे की वजह से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई। अब जब उनकी जिम्मेदारी पूरी हो चुकी है, तो उनका हौसला बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। इसलिए आज हम सभी पुलिस परिवार के साथ मिलकर होली मना रहे हैं।”

इस विशेष आयोजन में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने पारंपरिक तरीकों से होली का जश्न मनाया। रंगों की बौछार के बीच ढोल-नगाड़ों की गूंज सुनाई दी और पूरा परिसर खुशी से सराबोर हो गया। वरिष्ठ अधिकारियों के इस अनौपचारिक और उल्लासपूर्ण अंदाज ने पुलिसकर्मियों के मनोबल को और ऊंचा कर दिया। यह आयोजन न केवल उनके लिए एक राहत भरा पल था बल्कि यह भी दिखाता है कि प्रशासन अपने पुलिस बल की कड़ी मेहनत और समर्पण को सराहता है।