होली पर रायपुर पुलिस की सख्ती, 70 से अधिक अपराधी तलब

रायपुर | होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से रायपुर पुलिस ने 70 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अन्य आपराधिक तत्वों को क्राइम ब्रांच में तलब कर कड़ी चेतावनी दी।

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर **अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संजय सिंह और प्रभारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट निरीक्षक परेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

अपराधियों को दी गई कड़ी चेतावनी

पुलिस अधिकारियों ने हिस्ट्रीशीटरों और चाकूबाजों की परेड कराते हुए उन्हें सख्त चेतावनी दी कि – होली के दौरान किसी भी तरह की हुड़दंग या अवैध गतिविधि में संलिप्त न रहें।

क्षेत्र में किसी भी अपराध की जानकारी पुलिस को तुरंत दें।

शांति व कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

अब तक 470 अपराधियों पर कार्रवाई

रायपुर पुलिस अब तक 470 से अधिक अपराधियों को बुलाकर सख्त हिदायत दे चुकी है।

होली पर विशेष निगरानी

रायपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि कानून तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी**। पुलिस की विशेष टीम विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय रहेगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

*(अधिक जानकारी के लिए हमारे अगले संस्करण में पढ़ें)*