2300 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी के भी दाम गिरे
रायपुर।
्अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। बीते तीन दिनों में रायपुर सराफा बाजार में सोना 2300 रुपये सस्ता होकर 8 7200 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) हो गया। वहीं चांदी भी 2500 रुपये प्रति कलिो सस्ती होकर 95500 रुपये प्रति किलो हो गई। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि यह गिरावट पिछले तीन दिनों में आई है। इसका मुख्य कारण स्टॉकिस्टों एवं निवेशको की मुनाफा वसूली है उतार-चढ़ाव के बीच आगे सोने और चांदी के भाव में वृद्धि की संभावना व्यक्त की जा रही है।
बाजार की रफ्तार सुस्त
कीमतों में तेजी के चलते इन दिनों सराफा बाजार की रफ्तार भी सुस्त बनी हुई है। कारोबारियों का कहना है कि उपभोक्ताओं को भी कीमतों में और गिरावट का इंतजार बना हुआ है। इन दिनों सोने की कीमतों में आई तेजी के कारण बाजार में लाइटवेट ज्वेलरी की मांग काफी बढ़ गई है। ये लाइटवेट ज्वेलरी उपभोक्ताओं के बजट के अनुसार उपलब्ध है। ज्वेलरी कंपनियां इन दिनों बनवाई में विशेष छूट का आफर भी दे रही है।
