पंचायत चुनाव में भूपेश गुट की साजिश! पार्टी के वरिष्ठ नेता ने लगाए बड़े आरोप

बिलासपुर:  बिलासपुर में कांग्रेस के अंदर जारी गुटबाजी और भितरघात के आरोपों ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शिवेंद्र कौशिक ने आरोप लगाया कि पार्टी के ही कुछ नेताओं ने उनके खिलाफ साजिश रची। इससे पहले नगरीय निकाय चुनावों में भी भितरघात के चलते कई नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई थी। टिकट वितरण को लेकर भी संगठन और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुट के बीच टकराव खुलकर सामने आया। अब कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी मामले की जांच कर रही है और संभावित निष्कासन की अटकलें तेज हो गई हैं। पार्टी अगर जल्द समाधान नहीं निकालती, तो आगामी विधानसभा चुनावों पर इसका गहरा असर पड़ सकता है।