जेलेंस्की पर ट्रंप के हमले के बाद EU की शीर्ष राजनयिक का पलटवार – बोलीं, ‘पुतिन साफ तौर पर तानाशाह, यूक्रेन में लोकतंत्र बरकरार’
जोहान्सबर्ग: यूरोपीय संघ की शीर्ष राजनयिक काजा कैलास ने अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को ‘बिना चुनावों वाला तानाशाह’ कहने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की एक लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए नेता हैं और युद्धकाल में चुनाव स्थगित करने का प्रावधान कई देशों के संविधान में मौजूद होता है।
जी20 बैठक के बाद जोहान्सबर्ग में कैलास ने कहा कि ट्रंप ने शायद पुतिन और जेलेंस्की को भ्रमित कर दिया, क्योंकि तानाशाह पुतिन हैं, न कि जेलेंस्की। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप का यह दावा कि अमेरिका ने यूरोप से ज्यादा 200 अरब डॉलर खर्च किए और उसे कोई लाभ नहीं मिला, पूरी तरह भ्रामक है।
ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिका को युद्ध में फंसाने और अनावश्यक खर्च बढ़ाने का आरोप लगाया, लेकिन कैलास ने इसे गलत ठहराते हुए स्पष्ट किया कि यूक्रेन के बिना यूरोप और अमेरिका की सुरक्षा कमजोर हो जाएगी।