रायपुर: नगर निगम की छापेमारी में स्वीट दुकान में गंदगी मिली, 2000 रुपये का लगा जुर्माना
रायपुर : रायपुर नगर निगम को मिली एक जनशिकायत के आधार पर मोवा स्थित काकाजी स्वीट दुकान की स्वच्छता व्यवस्था की जांच की गई। नगर निगम आयुक्त अभिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार, जोन 9 के जोन कमिश्नर संतोष पांडेय के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अभियान का नेतृत्व जोन स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे ने किया, जबकि जोन स्वच्छता निरीक्षक भोला तिवारी भी इस कार्रवाई में शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान स्वीट दुकान में गंदगी पाए जाने की शिकायत सही पाई गई। जांच टीम ने दुकान में साफ-सफाई की खराब स्थिति, खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन और उचित स्वच्छता व्यवस्था की कमी को लेकर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने दुकान संचालक को भविष्य में स्वच्छता बनाए रखने की कड़ी चेतावनी दी और मौके पर ही 2000 रुपये का जुर्माना लगाया।
नगर निगम ने साफ कर दिया कि शहर में किसी भी खाद्य प्रतिष्ठान में स्वच्छता को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निगम की टीम द्वारा लगातार विभिन्न दुकानों और प्रतिष्ठानों की निगरानी की जा रही है, ताकि खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता के मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके। नागरिकों से भी अपील की गई है कि यदि वे किसी भी दुकान या होटल में गंदगी पाते हैं तो इसकी शिकायत नगर निगम से करें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।
रायपुर नगर निगम का यह अभियान साफ-सफाई को लेकर सख्ती और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।