रेलवे भर्ती घोटाला: लालू यादव समेत 78 लोगों पर भ्रष्टाचार और जमीन के बदले नौकरी देने के गंभीर आरोप

नई दिल्ली:  दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने रेलवे भर्ती घोटाले में CBI द्वारा दाखिल पूरक आरोप पत्र पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। यह मामला 2004-2009 के बीच का है, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि रेलवे में नौकरियां देने के बदले उम्मीदवारों से जमीनें और संपत्तियां ली गईं।

CBI ने लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत 78 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। सुनवाई के बाद अब अदालत का फैसला अहम होगा, जिससे बिहार की राजनीति पर भी असर पड़ सकता है।