मेरठ के विकास स्वामी ने फिर रचा इतिहास, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
मेरठ : मेरठ के करनावल निवासी विकास स्वामी ने इटली में एक अनोखा कारनामा कर दिखाया। उन्होंने 125 किलो वजन को दांतों से हैंडस्टैंड पोजिशन में 35.57 सेकंड तक पकड़कर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। खास बात यह रही कि इस उपलब्धि में उनके दोनों बेटे अनमोल स्वामी और आदित्य स्वामी भी शामिल रहे। तीनों ने मिलकर भारत का मान बढ़ाते हुए असंभव को संभव कर दिखाया।
