रायगढ़: तलाक की प्रक्रिया के बीच पत्नी ने दोस्तों संग मिलकर पति की बेरहमी से पिटाई, धमकी देने का भी आरोप

रायगढ़:  रायगढ़ के जूटमिल थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तलाक की प्रक्रिया से गुजर रहे पति को उसकी पत्नी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। घटना सोनूमुड़ा काली मंदिर के पीछे की बताई जा रही है।

पीड़ित युवक जितेंद्र शर्मा (28) मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। साल 2017 में उसकी शादी नेहा शर्मा से सामाजिक रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शुरुआती कुछ सालों तक दोनों के रिश्ते सामान्य रहे और उनके दो बच्चे भी हुए, लेकिन धीरे-धीरे उनके रिश्ते में कड़वाहट आने लगी। आए दिन होने वाले झगड़ों और विवादों से परेशान होकर जितेंद्र ने परिवार न्यायालय में तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी, जो फिलहाल न्यायालय में लंबित है।

बुधवार की दोपहर को नेहा शर्मा अपने दो दोस्तों, निलेश साहू और एक अन्य युवक के साथ जितेंद्र के घर पहुंची। जब जितेंद्र ने उन्हें बताया कि न्यायालय के फैसले के बाद ही आगे कोई बातचीत होगी, तो नेहा नाराज हो गई और बहस करने लगी। देखते ही देखते नेहा और उसके दोस्तों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगे।

जब जितेंद्र ने इस व्यवहार का विरोध किया और गाली देने से मना किया, तो नेहा, निलेश और उनके साथी ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने लात-घूंसे मारकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। इस घटना के बाद पीड़ित जितेंद्र ने जूटमिल थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। घटना से इलाके में चर्चा का माहौल है, वहीं पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है।