इंदिरापुरम में युवक पर जानलेवा हमला: शराब पिलाने के बाद गले पर चाकू मारकर आरोपी फरार

इंदिरापुरम :  महिउद्दीनपुर गांव में एक परिचित जतिन ने युवक अनुज कुमार को शराब पिलाने के बाद गले पर चाकू मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया। घायल अनुज ने किसी तरह भाई को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया है।