अनुपम नगर डकैती कांड: 60 लाख लूटने वाले 8-10 आरोपी गिरफ्तार, पड़ोसी की साजिश का खुलासा

रायपुर:   रायपुर के अनुपम नगर में दिनदहाड़े हुई 60 लाख की डकैती मामले में पुलिस ने 8-10 आरोपियों को नागपुर, भिलाई और रायपुर से गिरफ्तार किया है। डकैतों ने मिलिट्री ड्रेस में घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाया था और खुद को ‘लाल सलाम गैंग’ का सदस्य बताया था। पुलिस का दावा है कि पड़ोसी की मिलीभगत से यह वारदात अंजाम दी गई। मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा।