नादौन के रंगाड़ गांव में भीषण अग्निकांड: 23 झुग्गियां जलकर राख, प्रवासी मजदूरों को भारी नुकसान

रंगस:  हिमाचल प्रदेश के नादौन उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत भूंपल के रंगाड़ गांव में रविवार दोपहर एक भीषण अग्निकांड ने प्रवासी मजदूरों के जीवन को तहस-नहस कर दिया। इस हादसे में 23 झुग्गियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं, जिससे प्रवासी परिवारों का आशियाना छिन गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जानी नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन आग ने इन परिवारों की जीवनभर की जमा पूंजी और रोजमर्रा का सामान नष्ट कर दिया।

आग लगने की वजह और प्रारंभिक नुकसान का आकलन

प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। घटना के वक्त प्रवासी मजदूर और उनके परिवार गांव में आयोजित भंडारे में शामिल होने गए थे, जिससे झुग्गियों में कोई मौजूद नहीं था। अचानक लगी आग ने इतनी तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया कि आसपास के लोग कुछ भी बचाने में नाकाम रहे। दमकल विभाग को सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की।

फिर भी, इस अग्निकांड में करीब छह लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, प्रवासी मजदूरों के अनुसार, उनके झोपड़ियों में रखा करीब ढाई लाख रुपए नकद भी जलकर राख हो गया। इनमें से एक परिवार ने बताया कि वे 60,000 रुपये अपने गांव भेजने के लिए संभालकर रखे थे, जो इस हादसे में नष्ट हो गए।

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और राहत कार्य

घटना की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत भूंपल के प्रधान हरीश कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इसके बाद एसडीएम नादौन राकेश कुमार शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से सभी प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाई जाएगी।

प्रवासी परिवारों के लिए दर्दनाक अनुभव

इस अग्निकांड में बिहार और उत्तर प्रदेश से आए प्रवासी मजदूरों के पूरे घर जलकर राख हो गए। उनके कपड़े, बर्तन, राशन, बिस्तर और यहां तक कि पहचान पत्र और जरूरी दस्तावेज भी इस आग की भेंट चढ़ गए।

इस हादसे के दौरान एक प्रवासी महिला के साहस ने सभी को हैरान कर दिया। जब आग लगी, तो उसका छोटा बच्चा झोपड़ी के अंदर था। जलती हुई झुग्गी को देखकर वह मां अपनी जान की परवाह किए बिना अंदर घुसी और बच्चे को सही-सलामत बाहर निकाल लाई। हालांकि, झुग्गी में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।