थम गया चुनावी शोर, अब घर-घर दस्तक का दौर,10 निगमों, 49 नगर पालिका व 114 नगर पंचायतों में कल होगा मतदान
रायपुर |बीते 15 दिनों से अधिक समय से चल रहा चुनावी शोर रविवार रात को थम गया। मंगलवार 11 फरवरी को प्रदेश के 10 निगमों के साथ ही 49 नगर पालिका व 114 नगर पंचायतों में मतदान होगा। इसके साथ ही दुर्ग व सुकमा नगरीय निकायों के पांच वार्डों में भी उपचुनाव होंगे। 15 फरवरी को चुनाव परिणाम भी घोषित हो जाएगा। इसके साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी तीन चरणों में होंगे। पंचायत चुनाव के लिए 17 फरवरी, 20 फरवरी व 23 फरवरी को मतदान होगा और 18 फरवरी, 21 फरवरी व 24 फरवरी को परिणाम आएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने पहचान पत्र तय किया
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए पहचान पत्र तय कर दिया है। इसमें 18 प्रकार के दस्तावेज मान्य है। इनमें प्रमुख रूप से पैन कार्ड,आधार कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड सहित 18 दस्तावेज मान्य होंगे।
चुनाव प्रचार में आखिरी दिन धमतरी में झोंकी ताकत
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रविवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय धमतरी में आयोजित रोड शो में शामिल हुए। रोड शो में जनता का समर्थन देखने को मिला। मुख्यमंत्री साय ने जनता से कमल का बटन दबाकर महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा सहित सभी 40 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता को अटल विश्वास पत्र के एक-एक वादे को पूरा करने की गारंटी दी। इसके साथ ही कांग्रेस ने भी प्रचार के आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंकी और विभिन्न क्षेत्रों में रोड शो का आयोजन किया।
