27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर भाजपा की वापसी: अमित शाह और जेपी नड्डा पहुंचे बीजेपी मुख्यालय, पीएम मोदी का होगा संबोधन
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज कर 27 साल बाद सत्ता में वापसी की। भाजपा को 70 में से 48 सीटें मिलीं, जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला। जीत के बाद भाजपा मुख्यालय में गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और पीएम मोदी पहुंचे, जहां पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भाजपा की ऐतिहासिक जीत से AAP का दिल्ली चैप्टर खत्म हो चुका है और अब दिल्ली की कुर्सी पर भाजपा काबिज हो चुकी है।