मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 8-9 फरवरी को करेंगे भव्य रोड शो

रायपुर।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नगरीय निकाय चुनाव के प्रदेश संयोजक भूपेंद्र सवन्नी ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 8 और 9 फरवरी को जगदलपुर, रायपुर, दुर्ग और धमतरी जिलों में नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के समर्थन में भव्य रोड शो करेंगे।

8 फरवरी

जगदलपुर: मुख्यमंत्री का दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट से रोड शो प्रारंभ होगा। यह शहीद पार्क, कोतवाली चौक, गोलबाजार, सीरासार, दंतेश्वरी मंदिर, गुरुनानक चौक, पनामा चौक, महारानी रोड होते हुए चांदनी चौक पर समाप्त होगा। रायपुर: मुख्यमंत्री अपराह्न 3 बजे रायपुर में रोड शो करेंगे, जो खमतराई से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से गुजरेगा।

9 फरवरी

धमतरी: मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे धमतरी जिले में रोड शो करेंगे।
दुर्ग: दुर्ग जिले में रोड शो का शुभारंभ नया बस स्टैंड से होगा। यह तकिया पारा चौक, मान होटल चौक, पंचमुखी मंदिर चौक, चंडी मंदिर चौक, गवली चौक, सिद्धार्थ नगर चौक, उतई टेम्पो स्टैंड, लक्ष्मीबाई चौक होते हुए महाराजा चौक पर समाप्त होगा।

मुख्यमंत्री इन रोड शो के माध्यम से नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से संवाद करेंगे।