दिल्ली विधानसभा चुनाव: मतदान जारी, अब तक 19.95% वोटिंग दर्ज, केजरीवाल, प्रियंका और सोनिया गांधी समेत कई दिग्गजों ने किया मतदान
नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान जारी है, जहां राजधानी की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में दिल्ली के लगभग 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं और कुल 700 से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने जा रहे हैं। मतदान के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि दिल्ली के नागरिक लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
