निकाय चुनाव के चुनावी रण में 5 से उतरेंगे मुख्यमंत्री साय, 9 को रायपुर और धमतरी में रोड शो

रायपुर। नगर निगम चुनाव के रण में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 5 फरवरी से उतरने वाले है और इसकी शुरुआत वे कोरबा और रायगढ़ में रोड से से करेंगे। इसके बाद 6 फरवरी को राजनांदगांव और चिरमिरी, 7 फरवरी को अंबिकापुर और बिलासपुर, 8 फरवरी को दुर्ग और जगदलपुर और प्रचार प्रसार थमने के अंतिम दिन 9 फरवरी को रायपुर और धमतरी में रोड शो करेंगे।