बजट सत्र: प्रयागराज महाकुंभ हादसे पर चर्चा की मांग पर विपक्ष का हंगामा, स्पीकर ओम बिरला ने दी नसीहत
नई दिल्ली : बजट सत्र के तीसरे दिन प्रयागराज महाकुंभ हादसे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने लोकसभा में जोरदार हंगामा किया। जैसे ही स्पीकर ओम बिरला सदन में आए, विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
स्पीकर ने विपक्ष को प्रश्नकाल चलने देने की हिदायत दी और कहा कि इस विषय पर राष्ट्रपति के अभिभाषण में जिक्र हो चुका है, जिस पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान चर्चा की जा सकती है। उन्होंने विपक्षी सदस्यों से संसदीय मर्यादा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, “जनता ने आपको टेबल तोड़ने के लिए नहीं भेजा है।”
हंगामे के बावजूद लोकसभा की कार्यवाही जारी रही, जबकि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा कि “ये सरकार से सवाल नहीं पूछना चाहते, जनता इनसे सवाल करेगी।”