महाकुंभ 2025: अभिनेत्री हेमा मालिनी ने त्रिवेणी संगम में की आस्था की डुबकी, बोलीं – ईश्वरीय ऊर्जा से भर गया मन

प्रयागराज: आस्था, भक्ति और भारतीय संस्कृति के महापर्व महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर अभिनेत्री और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने मौनी अमावस्या के शुभ दिन त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। लाखों श्रद्धालुओं के साथ उन्होंने इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया और इसे अपने जीवन का एक सौभाग्यशाली क्षण बताया।

मौनी अमावस्या के दिन, जब गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम स्थल पर असंख्य श्रद्धालु स्नान कर रहे थे, उसी दौरान हेमा मालिनी ने भी पुण्य लाभ लिया। इस अवसर पर वे पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में नजर आईं, माथे पर तिलक और आंखों में आध्यात्मिक शांति लिए उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। स्नान के बाद उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की और अपने हाथों से दीपदान कर दिव्य संगम की आराधना की।