महाकुंभ भगदड़ पर सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख, श्रद्धालुओं से की संयम बरतने की अपील
रायपुर : प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत और दर्जनों के घायल होने की दुखद खबर सामने आई है। इस त्रासदी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा शोक प्रकट किया है और श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील की है।
सीएम विष्णुदेव साय ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा, “यह घटना अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और घायल श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द स्वस्थ करें।” उन्होंने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने, भीड़ से बचने, प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने और जहां संभव हो, स्थानीय घाटों पर ही स्नान करने की सलाह दी ताकि किसी तरह की नए हादसे की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।