पति ने पत्नी की हत्या की, 24 घंटे में गिरफ्तार

 

रायपुर। कमल विहार में पति गजेन्द्र कुमार यादव ने पत्नी हेमलता यादव की सिर पर डिश एंटीना मारकर हत्या कर दी। घटना 18 जनवरी की शाम की है। आरोपी ने पत्नी को दूसरे लोगों से बात करने से मना किया था, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया।
पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया।

थाना टिकरापारा में सूचक ओमप्रकाश यादव की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 09/25 धारा 174 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया। मर्ग जांच के बाद आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 54/2025 धारा 302 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था |