सैफ अली खान हमला कांड: करीना कपूर ने पुलिस को दिए बयान में किए चौंकाने वाले खुलासे, जानें पूरी घटना
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की जांच में अब उनकी पत्नी, मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर ने भी पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाया है। करीना ने बयान में बताया कि जब हमलावर ने अचानक से उनके घर में घुसकर सैफ पर हमला किया, तो वह काफी डर गई थीं। उन्होंने पुलिस को यह जानकारी भी दी कि सैफ के तत्कालिक हस्तक्षेप की वजह से हमलावर उनके बेटे जहांगीर तक नहीं पहुंच पाया। घटना के दौरान करीना ने अपने छोटे बेटे को घरेलू सहायिका की मदद से 12वीं मंजिल पर भेज दिया, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
करीना के अनुसार, हमलावर का मकसद चोरी नहीं था, क्योंकि उसने घर से कोई भी सामान नहीं चुराया। बावजूद इसके उसका व्यवहार बेहद आक्रामक था। करीना ने उस खौफनाक रात को याद करते हुए बताया कि हमलावर ने चाकू से सैफ पर लगातार छह वार किए। इनमें से दो वार काफी गंभीर थे, जिसमें एक उनकी रीढ़ की हड्डी के पास गहरा घाव कर गया। इस हमले के बाद सैफ को तत्काल लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को उनकी सर्जरी करनी पड़ी। अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी है कि अब सैफ की हालत स्थिर है और उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि उन्हें 21 जनवरी तक डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जांच तेज कर दी और सैफ अली खान के घर पर काम करने वाली घरेलू सहायिका से गहन पूछताछ की। सहायिका ने बताया कि हमलावर अचानक घर में घुसा और उसे धमकाते हुए कहा कि वह शोर न मचाए। उसकी धमकी के बावजूद, सहायिका ने चीखने की कोशिश की, जिससे सैफ मौके पर पहुंचे। इसके बाद हमलावर ने सीधे सैफ पर हमला करना शुरू कर दिया।
जांच में सामने आए अहम सुराग
पुलिस ने इस मामले में अब तक 40 से 50 लोगों से पूछताछ की है और कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। एक फुटेज में हमलावर बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास घूमता नजर आ रहा है, जबकि दूसरी वीडियो में वह एक मोबाइल की दुकान से हेडफोन खरीदते हुए देखा गया। पुलिस का मानना है कि हमलावर सैफ अली खान के घर के लेआउट और अन्य व्यवस्थाओं से अच्छी तरह वाकिफ था, जिससे यह संकेत मिलता है कि हमले की योजना पहले से बनाई गई थी।
सुरक्षा बढ़ाने पर जोर
इस घटना के बाद सैफ और करीना के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। करीना ने अपने बयान में पुलिस से निवेदन किया कि जांच तेजी से की जाए, ताकि हमलावर जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच अंतिम चरण में है और जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा किया जाएगा।
सैफ के चाहने वाले और फिल्म इंडस्ट्री के कई साथी कलाकार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। इस हमले ने फिल्म जगत में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंताएं बढ़ा दी हैं।