थाना राखी क्षेत्र में सूने मकान से चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

 

रायपुर |थाना राखी क्षेत्र के सेक्टर-28 स्थित एक सूने मकान से चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी छोटू टण्डन उर्फ छिंदी और रितेश खुंटे पर चोरी का आरोप है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

घटना 6 जनवरी 2025 की है, जब प्रार्थी नीरज कुमार राय ने अपने मकान का ताला लगाकर दूसरे स्थान पर चला गया था। 11 जनवरी को जब वह वापस आया तो मकान का ताला टूटा हुआ था और घर का सामान बिखरा हुआ था। चोरी गए सामान में एलसीडी, लैपटॉप, साउंड सिस्टम और कारवां सहित अन्य सामान शामिल था।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और छानबीन के बाद छोटू टण्डन उर्फ छिंदी और रितेश खुंटे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की गई है।

प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

गिरफ्तार आरोपी:

1. छोटू टण्डन उर्फ छिंदी (20 वर्ष), निवासी नवागांव सेक्टर-28, थाना राखी

2. रितेश खुंटे (20 वर्ष), निवासी तेंदुआ, थाना राखी