आध्यात्मिक धरोहर और जनसेवा का मिलन: शिवराज सिंह चौहान का नगपुरा दौरा रहा ऐतिहासिक

दुर्ग:  केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के नगपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों का पांव पखारकर स्वागत किया। उन्होंने नगपुरा के प्रसिद्ध जैन मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान लाभार्थियों की खुशी उनके चेहरों पर झलकती दिखी। मंत्री चौहान का भांचा राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर ग्रामीणों ने हर्षोल्लास से स्वागत किया।