दुर्ग में दिनदहाड़े उठाईगिरी, 10 नग सोने की अंगूठी लेकर दो युवक फरार
दुर्ग | शहर में बुधवार दोपहर को एक ज्वैलरी दुकान से दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई। आरोपियों ने श्री बालाजी ज्वैलर्स, गया नगर में घुसकर 10 सोने की अंगूठियाँ चोरी कर लीं और फरार हो गए। घटना के समय दुकान का मालिक और उसकी पत्नी बच्चों का इलाज कराने अस्पताल गए हुए थे। दुकान में 19 वर्षीय डिंपल साहू अकेली थी, जो पिछले डेढ़ साल से वहाँ काम कर रही थी।
घटना लगभग 2:35 बजे की है, जब दो युवक दुकान में आए। एक युवक दुकान के बाहर मोटरसाइकिल लेकर खड़ा रहा, जबकि दूसरा युवक दुकान के अंदर घुसा। उसने सोने की अंगूठियाँ दिखाने की मांग की, और जैसे ही डिंपल अंगूठियाँ दिखा रही थी, आरोपी ने मौका पाकर अपनी उंगलियों में 10 अंगूठियाँ पहन ली और तेजी से बाहर निकल गया। दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए हैं, जिसमें एक आरोपी लाल रंग की हुंडी पहने हुए दिखाई दे रहा है और दूसरा काले रंग का बैग लटकाए हुए है। चोरी गए सोने की अंगूठियों का वजन लगभग 80 ग्राम और कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है।
