मुख्य चुनाव अधिकारी से मिला चेंबर प्रतिनिधिमंडल
रायपुर | छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चेंबर के मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली से मुलाकात की। चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी ने उन्हें बताया कि रजिस्ट्रार आफ फर्म्स ने चेंबर के पक्ष में सुनवाई करते हुए चेंबर संविधान संशोधन को पारित कर आदेश जारी किया है। इसकी छायाप्रति भी चेंबर के मुख्य चुनाव अधिकारी एवं चुनाव अधिकारी प्रकाशचंद गोलछा को सौंपा।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष-विक्रम सिंहदेव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
