सीएम के निर्देश पर हुआ 11 सदस्‍यीय एसआईटी का गठन

रायपुर | हमारी सरकार ने प्रकरण की पूरी विवेचना हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। फारेंसिक टीम भी साइंटिफिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच कर रही है। इस प्रकरण के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही आरोपी द्वारा किये गए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया गया है। ऐसी घटना अत्यंत निंदनीय है और इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं

एसआईटी में इन अफसरों को किया गया है शामिल

मयंक गुर्जर भापुचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला बीजापुर

रुचि वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अजाक जिला दंतेवाड़ा

शरद जागसवाल, उप पुलिस अधीक्षक, जिला बीजापुर

गीतिका साहू, उप पुलिस अधीक्षक, जिल्ला बस्तर, जगदलपुर