नकली पुलिस बनकर अवैध वसूली करते तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर | रायपुर पुलिस ने नकली पुलिस बनकर रेत वाहनों से अवैध वसूली करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई प्रार्थी रमेश साहू की शिकायत पर की गई, जिसने बताया कि आरोपी स्कार्पियो वाहन (क्रमांक सीजी 04 एनके 7043) में सायरन और बत्ती लगाकर अपने आपको पुलिसकर्मी बताते हुए उनसे पैसे वसूल रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार 29 दिसंबर 2024 की रात करीब 2 बजे, प्रार्थी और उसके साथी रविशंकर रजक ने मोहकम रेत घाट से रेत लाते समय चरण ढाबा (समोदा) के पास स्कार्पियो में सवार तीन व्यक्तियों द्वारा वाहनों को रोके जाने और रॉयल्टी पेपर मांगने की घटना की शिकायत की। कागजात नहीं होने पर उन्होंने गाड़ी जब्त करने की धमकी दी और प्रत्येक से 1,000 रुपये वसूले।

पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों प्रवीण चंद्राकर, भागवत वैष्णव, और निखिल कुमार बाघमारे को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपी:

प्रवीण चंद्राकर (24 वर्ष): निवासी जामगांव आर, जिला दुर्ग (हाल निवासी काठाडीह, रायपुर)।
भागवत वैष्णव (35 वर्ष): निवासी छिलपावन, झलप, जिला महासमुंद (हाल निवासी पुराना धमतरी रोड, डुंडा, रायपुर)।
निखिल कुमार बाघमारे (23 वर्ष): निवासी दुरीडीह, जिला महासमुंद (हाल निवासी बैरन बाजार, रायपुर)।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

रायपुर पुलिस की अपील:
आम जनता से अपील है कि ऐसे मामलों में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।