शिव कथा के सफल आयोजन पर देवांगन समाज ने किया कार्यकर्ताओं का सम्मान

रायपुर। राजधानी रायपुर में विगत दिनों अंतर्राष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा आयोजित की गई थी। इस कथा को सफ़ल बनाने में देवांगन समाज के लोगों की अहम भूमिका रही। इसी संदर्भ में देवांगन समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन कार्यक्रम को सफल बनाने वाले पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर किया तो वही भोजन शाला का दायित्व संभाल रहे सामाजिक सदस्य भीखम देवांगन ने राधा कृष्ण की प्रतिमा देकर सम्मान किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश देवांगन ने कहा कि जब तक समाज के प्रत्येक सदस्य सहयोग के लिए आगे नहीं आएंगे तब तक कोई भी सामाजिक धार्मिक कार्य करना कठिन हो जाता है अंतरराष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा के आयोजन में वैसे भी लाखों भक्तों की श्रद्धा और आस्था जुड़ी हुई है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाई कमल देवांगन के साथ समाज के सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ भक्तों ने तन मन के साथ पूर्ण सहयोग दिया वह सब बधाई के पात्र हैं इसलिए समाज के द्वारा उनका सम्मान किया गया।